कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बड़ा हादसा हो गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी जड़ी बूटी लेकर जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। यह पूरी घटना घाटीगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर ट्राली में जड़ी बूटी लेकर करीब 30 लोग जा रहे थे। इस दौरान घाटीगांव जखोदी के पास ट्रैक्टर अचानक पलट गई। गाड़ी पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें: ROAD ACCIDENT: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में दंपति की मौत, 1 गंभीर घायल
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का इलाज जारी है। मृतकों में दो महिला फूलवती आदिवासी (35), कस्तूरी बाई (65) और दो पुरुष रामदास अदिवासी (46), अरुण आदिवासी (14) शामिल है। फिलहाल घाटीगांव थाना पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक