कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अगस्त 2025 की सुबह बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर में हुई 30 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम आशु कुशवाह से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 30 लाख रुपये लूट लिए थे। यह वारदात कोटेश्वर मंदिर के पास चामुंडा माता मंदिर की गली में हुई, जब मुनीम आशु एक्टिवा से यूनियन बैंक की शब्द प्रताप आश्रम शाखा में रुपये जमा कराने जा रहा था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
READ MORE: बस में गूंजी किलकारी: दिल्ली से मजदूरी कर लौट रही थी गर्भवती महिला, रास्ते में उठा लेबर पेन, Bus में यात्रा कर रही नर्स बनी फरिश्ता
शराब कारोबारी के पूर्व कर्मचारी ने रची थी लूट की साजिश
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ‘शिफ्ट 48’ ऑपरेशन चलाया, जिसमें 80 पुलिस अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि लूट की साजिश शराब कारोबारी के पूर्व कर्मचारी शिवम कुशवाह ने रची थी। शिवम ने अपने साथियों दीपक कुशवाह, विकास गुर्जर, विजय कंसाना और राहुल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल किया और लूट के बाद शहर से निकलते हुए बस पर लटककर फरार हो गए थे।
READ MORE: सागर में रक्षाबंधन से पहले बड़ा हादसा: पिकनिक मनाने गए पांच युवक नदी में डूबे, चार की मौत, सर्चिंग में जुटी SDRF की टीम
आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए बरामद
पुलिस ने चार आरोपियों- शिवम कुशवाह, दीपक कुशवाह, विजय कंसाना और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी विकास गुर्जर अभी फरार है। पुलिस ने लूटे गए 30 लाख में से 20 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों में से कुछ सरपंच और पार्षद के रिश्तेदार हैं। ग्वालियर के SSP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंची। फरार आरोपी विकास गुर्जर की तलाश में छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें