कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम और एक निजी विज्ञापन फर्म की मिलीभगत से करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, EOW को मिली शिकायत की जांच में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017 में नगर निगम ग्वालियर ने 48 सार्वजनिक शौचालयों पर विज्ञापन लगाने के लिए निविदा जारी की थी। यह टेंडर दीपक एडवरटाइजर्स नामक फर्म को मिला। निगम की ओर से तत्कालीन सीसीओ प्रदीप चतुर्वेदी और फर्म संचालक दीपक जेठवानी के बीच अनुबंध हुआ था। लेकिन जांचकर्ताओं के अनुसार इस अनुबंध की कई शर्तें कूटरचित निकलीं। अनुबंध में जो प्रावधान जोड़े गए, उनका मेयर-इन-काउंसिल के आधिकारिक संकल्प में कोई उल्लेख नहीं था।

ये भी पढ़ें: इंदौर आरटीओ में क्लर्क-अफसर की सांठगांठ! परिवहन मंत्री ने कहा- प्रमाण सही पाए जाने पर करेंगे सख्त कार्रवाई, मिल रही कई तरह की शिकायत

इन बदली गई शर्तों का फायदा उठाकर फर्म को अनुचित आर्थिक लाभ पहुंचाया गया और नगर निगम को करीब 54 लाख रुपये का नुकसान हुआ। विज्ञापन की वास्तविक देय राशि करीब 72 लाख रुपये थी, लेकिन नगर निगम की समितियों ने गलत गणना कर इसे कम बताया। वित्तीय गड़बड़ी को देखकर ईओडब्ल्यू ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में नगर निगम के कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।

इन पर FIR दर्ज

इनमें तत्कालीन सीसीओ प्रदीप चतुर्वेदी की मृत्यु हो जाने के चलते उन्हें छोड़कर सहायक नोडल अधिकारी शशिकांत शुक्ला, सहायक लिपिक मदन पालिया, आउटसोर्स कर्मचारी धर्मेंद्र शर्मा, अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव और देवेंद्र पालिया, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा और उपायुक्त सुनील सिंह चौहान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं दीपक एडवरटाइजर्स के संचालक दीपक जेठवानी को भी आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं के ऑडियो कांड की गूंज दिल्ली तक: खड़गे को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग, BJP ने दिग्विजय पर जताई सहानुभूति

ईओडब्ल्यू ने सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 420, 409, 467, 468, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराएं 7(ए), 13(1)(क) सहपठित धारा 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल ईओडब्ल्यू आगे की जांच में जुटी है और जल्द ही इस वित्तीय घोटाले की पूरी सच्चाई उजागर होने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H