कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सात साल का मासूम लिफ्ट में फंस गया। बिजली गुल होने से लिफ्ट अचानक बंद हो गई। मल्टी के जनरेटर में डीजल भी नहीं था। जिससे बच्चा लगभग आधा घंटे तक मदद के लिए चिल्लाता रहा। बड़ी मुश्किल के बाद उसे मैन्युअली लिफ्ट का दरवाजा खोलकर बाहर निकला गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई बहुमंजिला इमारत ‘मानपुर फेज वन’ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ब्लॉक ई- 52 में सात का मासूम वीर गुप्ता अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट के अंदर गया। तभी बीच में ही बिजली गुल हो गई। ऐसे में लिफ्ट अचानक रुक गई। लिफ्ट के अंदर अंधेरे के बीच अकेला वीर गुप्ता मदद के लिए चिल्लाने लगा। मल्टी के काफी लोग लिफ्ट के बाहर एकजुट हो गए। लेकिन बिजली गुल होने के चलते दरवाजा नहीं खुल रहा था।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन से युवती गायबः इंदौर से कटनी जा रही महिला यात्री लापता, कर रही थी सिविल जज की तैयारी
इसी बीच टेक्निकल स्टाफ को बुलाया गया और उसने मैन्युअली लिफ्ट का दरवाजा खोला और लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद वीर गुप्ता बाहर आया। इस दौरान बड़ी लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि बिजली न होने की स्थिति में लिफ्ट का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए जनरेटर लगाया गया है, लेकिन उसमें डीजल नहीं था जिसके चलते वह ऑपरेट नहीं हो सका। बहुमंजिला इमारत परिसर का देखरेख का जिम्मा नगर निगम के पास है। ऐसे में अब इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों ने लिफ्ट और उससे जुड़ी व्यवस्थाओं की शिकायत नगर निगम आयुक्त से की हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें