कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल से अति कुपोषित बच्ची लापता हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि वह आईसीयू में भर्ती थी। माता पिता पर बिना बताए बच्चों को ले जाने का आरोप है। फिलहाल बच्ची की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, गृह भेंट कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 22 जुलाई को प्रियंका आदिवासी अति कुपोषित मिली थी। 23 जुलाई को NRC भितरवार में भर्ती कराया था। 25 जुलाई को कमला राजा अस्पताल ग्वालियर रेफर किया गया था। 26 महीने की प्रियंका का वजन 4 किलो 300 ग्राम था। जो अचानक कमला राजा अस्पताल से लापता हो गई।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: डस्ट के ढेर में दबने से दो मासूमों की मौत, प्लांट पर मजदूरी के लिए आया था परिवार
इसके बाद बच्ची की निगरानी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तलाश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग में हड़कंप मच गया। प्रियंका की मां सोमवती और पिता रंजीत आदिवासी पर ले जाने का आरोप है। बताया जा है कि चाय पीने का बहाना बनाकर बच्ची को अपने साथ लेकर चले गए। वहीं बाल एवं शिशु रोग विभाग अध्यक्ष डॉ अजय गौड़ ने संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। फिलहाल बच्ची की मां सोमवती के मायके पार्वती बडौदा विजयपुर और ससुराल हरसी गांव भितरवार में तलाश जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें