कमल वर्मा, ग्वालियर। साल 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री’ तो आप सभी को याद ही होगी। इस मूवी में एक चुड़ैल जो रात के अंधेरे में दरवाजे पर दस्तक देती थी। जिसकी वजह से सन्नाटा फैल जाता था और लोग घरों में कैद हो जाते थे। वहीं इस चुड़ैल को भगाने के लिए लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘ओ स्त्री कल आना’ तक लिखा दिया था। रील लाइफ से मिलती जुलती ऐसे ही एक घटना रीयल लाइफ में सामने आई है।

मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है। जानकारी के मुताबिक, चंदन नगर इलाके में एक महिला देर रात एक बजे दिखाई देती थी। वह घरों को टारगेट कर दरवाजे की घंटी बजाती और लोगों को बाहर बुलाती थी। दरवाजा नहीं खोलने पर रोकर चिल्लाने लगती थी। लेकिन डर की वजह से कोई बाहर नहीं आता। फिर हिम्मत जुटाकर लोग घर के बाहर निकलते है, तो उन्हें कोई नहीं मिलता। जब आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो एक महिला कैमरे में दिखाई दी।

एक पति की दो पत्नियां: दोनों को ही छोड़ा, फिर एक साथ मिलकर की पति की शिकायत, SP से लगाई इंसाफ की गुहार

पुलिस ने की मिस्ट्री महिला की पहचान

लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि यह महिला रात के अंधेरे में घर के दरवाजों के बाहर पहुंचकर घंटी क्यों बजाती है। डर के माहौल में जी रहे लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मिस्ट्री महिला की पहचान कर ली। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने प्रेमी की तलाश में लोगों के घर के दरवाजे खटखटाकर घंटी बजाती थी।

लिव इन में रह रही थी महिला

महिला ग्वालियर के आपागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में निवास करती है। वह तलाकशुदा है। पूछताछ में बताया कि उसकी दोस्ती ग्वालियर के घासमण्डी निवासी विक्की शाक्य से 6 साल पहले हुई थी। दोनों लिव-इन-रिलेशन में रह रहें थे। कुछ दिन पहले दोनों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विक्की झगड़ा कर उसे अकेला छोड़कर अपने घर चला गया था।

श्श्श्श…कोई है..? देर रात 1 बजे घर पर दस्तक, दरवाजा नहीं खोलने पर आती है रोने की आवाज, फिर कुछ देर बाद…

प्रेमी की तलाश में घरों पर देती थी दस्तक

महिला अपने प्रेमी विक्की को तलाश करते हुए घासमण्डी से चंदननगर तक लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने लगी और घंटी बजाती थी। पुलिस ने महिला की पहचान कर पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने सच्चाई का खुलासा किया। जिसके बाद लिव इन में रहने वाले युवक विक्की को बुलाकर दोनों की बात कराई। वहीं पुलिस ने महिला को समझाइश देकर छोड़ दिया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H