कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। क्या गोबर भी किसी की मौत की वजह बन सकती है ? यह सुनने में आपने थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ऐसा ही हुआ है. दो महिलाओं ने पड़ोसी महिला के ऊपर गोबर फेंक दिया था. जिससे आहत और बेइज्जत होकर महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली थी.
पूरा मामला पुरानी छावनी थाना इलाक का है, जहां एक महीने पहले सविता भदोरिया नाम की महिला ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी. बताया जा रहा है कि 11 नवंबर को अकबरपुर गांव की सविता का ननद ललिता से विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते ललिता और गुड्डी ने सविता के ऊपर गोबर फेंक दिया था. अपनी बेइज्जती महिला बर्दास्त नहीं कर पाई.
यही वजह है कि सविता भदोरिया ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. गोबर फेंकने के बाद ही सविता ने आत्महत्या की थी. इसलिए पुरानी छावनी पुलिस ने आरोपी ननद ललिता और गुड्डी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस अपराध दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक