कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पति और सास पर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाने वाली सोनाली शर्मा जिंदगी की जंग हार गई। 40 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद उसने सर गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और थाना घेर दिया।
पति महिलाओं की लूटता था इज्जत, पत्नी बनाती थी MMS, फिर करते थे ये घिनौना काम
बेटी की मौत के बाद सोनाली शर्मा के परिजनों ने महाराजपुरा थाना के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने पति, सास, ससुर और ननद की गिरफ्तारी की मांग भी की। बताया जा रहा है कि सोनाली की मौत के बाद पुलिस धाराओं में इजाफा करेगी।
महाकाल की नगरी में सराफा कारोबारी बने गणपति! उज्जैन में 3 करोड़ की ज्वेलरी से हुआ श्रृंगार, लैपटॉप, कैलकुलेटर और नोट गिनने की मशीन के साथ हुए विराजमान
बता दें कि सोनाली की डेढ़ साल पहले महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भगत सिंह नगर निवासी आदित्य शर्मा से शादी हुई थी। उसने जुलाई में अस्पताल में भर्ती होकर दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि 20 जुलाई की रात पति और सास ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी, जिसे पीते ही उसके गले में तेज दर्द शुरू हुआ और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने पर सोनाली ने अपने मामा को फोन कर मदद मांगी। मामा के पहुंचने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें