कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवादित परिसर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को सर्वे की मंजूरी दे दी है। इसे लेकर कट्टर हिंदूवादी नेता व महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आज भारत के करोड़ों सनातियों के लिए खुशी का दिन है। ये मंदिरों के निर्माण का युग है। अगर जमीन के 100 गज नीचे भी हमारे भगवान को, मंदिर को छुपा कर रखा है तो हम जमीन के नींचे से खींचकर बाहर निकाल लेंगे।
जयभान सिंह ने कहा कि आज हाईकोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि विवादित परिसर सर्वे की जो अनुमति दी गई है, उसका हम स्वागत करते है। आज भारत के करोड़ों करोड़ों सनातियों के लिए खुशी का दिन है, यह हमारा हक है। यदि हमारे ब्रह्म हमारे परमात्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि को किसी काल में किसी मुगल शासक औरंगजेब ने अतिक्रमण किया था तो आज हम उसे झेले। वहां लाल पत्थर की इमारत बनाकर ईदगाह नाम का अतिक्रमण खड़ा कर दिया गया था।
कदम दर कदम अपने सपनों की तरफ आगे बढ़ रहे- जयभान सिंह
पवैया ने कहा कि आज उसको स्वतंत्रता के काल में हम छाती पर ढ़ोते रहे, यह हमारी कोई मजबूरी नहीं है। इसलिए सर्वे को जो मंजूरी मिली है वो हिंदू आस्थाओं के साथ न्याय की पहली सीढ़ी है जो न्यायपालिका के रास्ते हमें मिली है। उन्होंने कहा कि भरोसे के साथ कह सकता हूं कि काशी में सर्वे हुआ और काशी से मथुरा में फिर सर्वे की मंजूरी मिली है। कदम दर कदम हम अपने सपनों को पूरा करने की तरफ बढ़ रहे हैं।
ये मंदिरों के निर्माण का युग
उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि के लिए तो हमें लहू बहाना पड़ा था बहुत संघर्ष हुए, लेकिन कृष्ण जन्मभूमि हमें न्यायपालिका के रास्ते से जरूर हमको न्याय मिलेगा और जल्द मिलेगा। सर्वे में वो सत्य पूरे भारत के साथ दुनिया के सामने आ जाएगा। ये युग बदल गया है अब मंदिरों के ध्वंस का काल नहीं है, ये मंदिरों के निर्माण का युग है। जो लोग अदालत के सामने अर्जियां लगा रहे हैं कि सर्वे ना हो, वे जान ले की यदि जमीन के 100 गज नीचे भी हमारे भगवान को, मंदिर को छुपा कर रखा गया है तो हम जमीन के नींचे से खींचकर बाहर निकाल लेंगे।
राम मंदिर के गर्भगृह में लग रहा मंडला का मार्बल, केंद्रीय मंत्री ने पत्थरों का किया पूजन
जयभान पवैया- अतिक्रमण को उखाड़कर फेंका जाए
जयभान ने आगे कहा कि तथ्यों के आधार पर यह साबित होने भी वाला है। हमारे मंदिर को जमीन के नीचे दबा कर रखा गया और उस पर ऊपर से अतिक्रमण खड़ा कर दिया गया। न्यायपालिका के रास्ते हिंदू समाज अपनी लड़ाई लड़ रहा है। उस अतिक्रमण को उखाड़ कर फेंका जाए और वह भी होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक