कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र स्थित पचोखरा गांव में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। सुबह-सुबह मंदिर दर्शन के लिए निकली 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामश्री पर एक आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के पैर को बुरी तरह नोच लिया, जिससे वे लहूलुहान हो गईं। परिजनों ने घायल हालत में उन्हें तुरंत डबरा सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां एंटी-रैबीज इंजेक्शन लगाने के बाद सर्जरी विभाग में रामश्री की सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि रेबीज का खतरा बरकरार है।
READ MORE: यह लगती हैं सांपों की अदालत: दीपावली के दूसरे दिन उमड़ती है भीड़, सर्प दंश से पीड़ित बताते है काटने का कारण
घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पचोखरा गांव में हुई। रामश्री रोज की तरह सुबह जल्दी मंदिर जाने के लिए निकली थीं। अचानक रास्ते में एक आवारा कुत्ता उन पर झपटा और पैर को नोच लिया। महिला की चीखें सुनकर परिजन दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने रामश्री को वाहन से डबरा सिविल अस्पताल ले जाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जयारोग्य अस्पताल भेज दिया। ग्वालियर पहुंचने पर महिला को तुरंत एंटी-रैबीज वैक्सीन दी गई और सर्जरी विभाग में पैर की गंभीर चोट का ऑपरेशन किया गया।
गांव वाले दहशत में
पचोखरा और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खतरा बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें