कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की अपहृत किशोरी को अहमदाबाद से दस्तयाब किया गया है। साथ ही पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी के पांच साथियों को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।
दरअसल, कंपू थाना क्षेत्र में जयारोग्य अस्पताल कैंपस के अंदर वन स्टॉप सेंटर यानी की महिला संप्रेक्षण गृह संचालित किया जाता है। जहां गंभीर अपराधों में आरोपी के साथ ही अपने परिवार के साथ न रहने वाली नाबालिग युवती और महिलाओं को कोर्ट के आदेश पर रखा जाता है। लेकिन यहां की सुरक्षा पर बड़ा और गंभीर सवाल खड़ा हुआ, क्योंकि बीती 20 जुलाई की दरमियानी रात संप्रेषण गृह में रह रही एक 17 साल की नाबालिग किशोरी का अपहरण हो गया था।
ये भी पढ़ें: संप्रेक्षण गृह से किशोरी का अपहरण: 6 नकाबपोश हाथ पकड़कर ले गए बाहर, सामने आया CCTV फुटेज
संप्रेक्षण गृह के कैंपस में 6 नकाबपोश बदमाश देर रात घुसे और नाबालिग किशोरी को अपने साथ खींचकर ले गए थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जैसे ही संप्रेक्षण गृह प्रबंधन को वारदात की जानकारी लगी, तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य एंगलों से पूरी वारदात की तफ्तीश शुरू की।
पुलिस ने अपहृत किशोरी को अहमदाबाद से बरामद किया। साथ ही अपहरण करने वाले आरोपी अरुण उर्फ भीमा माहोर को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में आरोपी के पांच साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक