कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में तीसरी क्लास में पढ़ने वाली मासूम इछ्चिता ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से खराब सड़क और उससे उठने वाली धूल से निजात दिलाने की गुहार लगाई थी। सड़क भी सचिन तेंदुलकर मार्ग कहलाती है जो कि एक VVIP रोड है। इसको प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसका बड़ा असर भी देखने मिला है। स्मार्ट सिटी ने सड़क निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया है। वहीं मासूम छात्रा और उसके परिवार ने धन्यवाद दिया है।

दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में हुरावली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मार्ग के नाम से किया गया था। यह नामकरण ग्वालियर में वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक सचिन की ओर से लगाए जाने पर उनके सम्मान में किया गया था। लेकिन लंबे समय से यह रोड पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। यहां से गुजरने वाले लोग तो परेशान है ही लेकिन सबसे ज्यादा परेशान आसपास रहने वाले लोग हैं।

छात्रा ने वीडियो जारी कर लगाई थी गुहार

यही वजह है कि तीसरी क्लास में पढ़ने वाली इच्छिता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसके जरिए उस मासूम ने दर्द जाहिर कर कहा था कि जो रोड सचिन तेंदुलकर के सम्मान में बनाई गई थी आज उसकी बदहाली उनका अपमान कर रही है। ऐसे में उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई थी कि वह इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराए, क्योंकि यहां से गुजरने पर उड़ने वाली धूल से उसके खुद के साथ आसपास के बच्चे बीमार हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने किया था समर्थन

स्थानीय लोगों के साथ ही इस रोड से गुजरने वाले लोगों ने भी मासूम इच्छिता की मांग का समर्थन किया था। ऐसे में इस गंभीर मुद्दे को न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम ने भी प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद दिखाई गई खबर का बड़ा असर हुआ है। स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने सड़क निर्माण को लेकर टेंडर जारी कर दिया है। जिसके बाद मासूम इच्छिता सिंह समेत उनका परिवार मीडिया द्वारा उठाये गए मुद्दों के लिए धन्यवाद दे रहे है।

इच्छिता सिंह के माता पिता का कहना है कि सड़क के बन जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी। काफी लोग खराब सड़क और उससे उड़ने वाली धूल के कारण घर तक बेचने की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में अब जब टेंडर जारी हो गया है तो अब उम्मीद है कि जल्द सड़क भी बन जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H