कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेड सिंग्नल पर थार जीप का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर स्टंट कर रहा था। जब ट्रैफिक पुलिस ने युवक को रोका तो उसने अभद्रता की। इतना ही नहीं अपने कुछ साथियों को बुलाकर ट्रैफिक जवान के साथ झूमाझटकी और मारपीट भी की। घटना का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी थार चालक को पकड़ लिया लेकिन उसके साथी भाग निकले। वहीं पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर थार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दअरसल, ग्वालियर के गोले का मंदिर यातायात ट्रैफिक थाना मेला में पदस्थ एएसआई दिलीप शर्मा महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर गेट पर आरक्षक गौरव और पान सिंह के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बिना नंबर की थार जीप जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी वहां पहुंची और रेड सिंग्नल तोड़ते हुए एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर स्टंट करते हुए निकल रहा था। ऐसा करते पुलिसकर्मियों ने थार को देखा और उसे रोक लिया।

ये भी पढ़ें: मुरैना में आरक्षक ने की आत्महत्या: बैरक में फांसी के फंदे पर झूला, मोबाइल खोलेगा सुसाइड का राज!

साथियों को बुलाकर की मारपीट

थार जीप सवार, पुलिसकर्मियों से अकड़ने लगा और अपना नाम रिंकू गुर्जर बताते हुए अभद्रता करने लगा। इतना ही नहीं कॉल कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। रिंकू गुर्जर के साथी वहां पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की। घटना का पता चलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी थार चालक रिंकू को पकड़ लिया, लेकिन उसके साथी मौके से भाग निकले।

ये भी पढ़ें: कभी होटल तो कभी कहीं और… बहला फुसलाकर घर से भागने पर किया राजी, गलत काम करने के बाद दूसरे को बेचा, युवती ने नशीली दवाइयां देने और मारपीट का लगाया आरोप

फरार अन्य साथियों की तलाश जारी

महाराजपुरा थाना पुलिस, चालक और उसकी थार जीप को लेकर थाने गई। वहीं ट्रैफिक एएसआई दिलीप शर्मा की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस थार चालक से पूछताछ कर फरार अन्य साथियों का पता कर तलाश में जुटी हुई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H