कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है। अनुसूचित जाति के व्यक्ति पर ही SC/ST एक्ट का मामला दर्ज कर दिया। जब पुलिस को पता चला कि आरोपी भी अनुसूचित जाति का है तो होश उड़ गए। खास बात यह है कि पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले यहां जांच पड़ताल नहीं की आरोपी अनुसूचित जाति का है या नहीं। वहीं अधिकारियों आरोपी का SC/ST का सर्टिफिकेट मंगाकर उन धाराओं को हटाने और दूसरी धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है।
यह पूरा मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, गौतम नगर निवासी अजय सोनी उर्फ अजय जाटव ने थाने पहुंचकर शिकायत की थी कि करौली महल गांव निवासी दिनेश सिंह सरदार ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे प्रताड़ित कर जाती सूचक गालियां दी है। जिस पर पुलिस ने बिना देर किए उसकी शिकायत पर दिनेश सिंह के खिलाफ गाली गलौज और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: MP में कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा: हाईटेंशन लाइन से टकराया DJ, बुधनी में एक की मौत, सिवनी में चार लोग झुलसे, VIDEO आया सामने
हैरत में पड़ गई पुलिस
इस बात का पता जब दिनेश सिंह को चला कि उसके खिलाफ गाली गलौज के साथ-साथ पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है तो वहां थाने जा पहुंचा और उसने बताया कि वहां खुद अनुसूचित जाति में आता है। दिनेश सिंह के नाम से लोग पुकारते है जबकि वहां दिनेश जाटव है और फिर पुलिस उसके खिलाफ इन धाराओं में कैसे मामला दर्ज कर सकती है। उसकी इस बात को सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई और यहां बात पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंची।
ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में लापरवाही: प्रसव के दौरान मां और नवजात की मौत, CMHO ने दिए जांच के आदेश
दिनेश से मांगा अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट
पुलिस अधिकारी ASP कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि फरियादी अजय ने आरोपी का नाम दिनेश सिंह बताया था। इसलिए पुलिस ने सोचा कि वहां जनरल या ओबीसी में आता होगा। इसलिए उस पर मामला दर्ज कर दिया गया। लेकिन अब इस मामले का पता चलने पर आरोपी दिनेश को नोटिस भेजा गया है और उसे अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जैसे ही वहां सर्टिफिकेट अपना प्रस्तुत करेगा तभी पुलिस SC/ST एक्ट की धाराओं को हटाकर दूसरी धाराओं में कार्रवाई करेगी। लेकिन सवाल यहां खड़ा होता है कि अगर कोई शिकायतकर्ता SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करता है तो पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वहां इस मामले की जांच पड़ताल कर सुनिश्चित करें कि वहां किस जाति से आता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें