कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही लेडी अफसर का पीछा करने का मामला सामने आया है। आरोपी बीते 25 दिनों से आईपीएस का पीछा कर उनकी लोकेशन ट्रेस कर रहा था और कई लोगों को फॉरवर्ड करता था। संदेह होते ही आरोपी आमिर खान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें उसने कई बड़े खुलासे किए। जांच में पता चला है कि आरोपी के तार खनन माफियाओं से जुड़े हुए थे।
दरअसल ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल का पिछले 25 दिनों से एक व्यक्ति पीछा कर रहा था। बीते दिन वह कहीं जा रही थीं। इसी दौरान उन्होंने पीछे एक कार खड़ी देखी जिसके बाद उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने आरक्षक को उसे बुलाने के लिए कहा लेकिन आरोपी आमिर खान ने आरक्षक का कॉलर पकड़कर उसके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे गिरतार किया गया।
आरोपी को थाने लाया गया जहां उसने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि वह खनन माफिया के इशारे पर 25 दिन से लेडी आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर रहा था। वह अनु बेनीवाल की मिनट टू मिनट इन्फॉर्मेशन व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करता था। व्हाटास्प ग्रुप से जुड़े ग्वालियर, भिंड और मुरैना के 20 खनन माफियाओ को आईपीएस की लोकेशन देता था। फ़िलहाल आरोपी से और पूछताछ की जा रही है जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि बिजौली थाने में बतौर प्रशिक्षु थाना प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक