कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जहर का सेवन करने के बाद पिता और सात साल के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं मृतिका की पत्नी को अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पूरा मामला बिजौली थाना क्षेत्र से सामने आया है।
दरअसल बिल्हैटी गांव का रहने वाला मुकेश कुशवाह, उसकी पत्नी सुमन कुशवाह और 7 साल के बेटे तरुण ने शुक्रवार शाम के वक्त सल्फास की गोलियां खाली थी। इत्तेफाक से मुकेश के चाचा मुन्नालाल कुशवाह अचानक अपने भतीजे से मिलने पहुंचे, तब तीनों ही लोग घर में उल्टियां कर रहे थे। यह देख मुन्नालाल को माजरा कुछ समझ नहीं आया।
उन्होंने परिजनों की गंभीर हालत देख तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां 7 साल के तरुण कुशवाह की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसके पिता मुकेश कुशवाह ने रविवार शाम को दम तोड़ दिया। सुमन का फिलहाल का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई गई है। मुकेश और सुमन की शादी करीब दस साल पहले हुई थी।
सामूहिक आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस या परिजनों की महिला से बातचीत नहीं हो सकी है। परिजनों ने बताया कि मुकेश कुशवाह खेती-बाड़ी करता था। घरवालों के मुताबिक उसे किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं थी। इसलिए उनकी भी समझ में यह नहीं आ रहा है कि मुकेश ने परिवार सहित आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इस मामले में एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अस्पताल में भर्ती सुमन नामक महिला से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक