कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर किला घूमने पहुंचे दो दोस्त ने फ्रेंडशिप डे पर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। दोनों उरवाई गेट पर बेसुध होकर गिरे और उनके मुंह से झाग निकलने लगा। उस समय गेट पर तैनात पुलिस जवान ने उन्हें देख दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर है। दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इसका पता नहीं चल सका है। दोनों युवकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने युवकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। वहीं अस्पताल से दोनों के ठीक होने के बाद पुलिस जहर खाने के कारणों को लेकर पूछताछ करेगी।

दरअसल, ग्वालियर किले पर घूमने के लिए दो दोस्त फ्रेंडशिप डे पर आए हुए थे। जहां किला घूमने के बाद दोनों ने जहर खा लिया और जहर खाकर पैदल किले से नीचे आने लगे, जब वहां बेसुध होकर जमीन पर गिरे और उनके मुंह से झाग निकलने लगा तो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के उरवाई गेट के पास खड़े एक पुलिस जवान ने उन्हें देख लिया और तत्काल एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जयारोग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है तो वहीं दूसरे खतरे से बाहर था।

ये भी पढ़ें: नर्मदा में डूब रहा था युवक: SDRF के जवान ने इस तरह बचाई जान, Video  वायरल 

दोनों की पहचान 20 साल का समीर खान और 19 साल का लक्की अर्गल के रूप में हुई। ये मुरैना जिले के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी। इस सूचना पर समीर के परिजन सुबह अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि समीर के पिता लहर से जयपुर की वीडियो कोच बस चलाते हैं और करीब 5 महीने पहले समीर फर्नीचर का काम करने इंदौर गया था। जुलाई में मोहर्रम के लिए वह मुरैना स्थित घर आया था। मोहर्रम के बाद 18 जुलाई को वह इंदौर जाने की कहकर निकला था और कुछ दिन बाद उसने वहां से काम छोड़ दिया था। लेकिन ग्वालियर कैसे और कब आया इसका उन्हें पता नहीं था।

ये भी पढ़ें: बाइक राइडर्स से दुर्व्यवहार पड़ा भारी: Video वायरल होने के बाद SP ने हेड कांस्टेबल और आरक्षक को किया सस्पेंड

पुलिस को इस दौरान पता चला कि किले पर समीर अकेला जहर खा रहा था, लेकिन उसे देख लक्की ने दोस्ती को निभाते हुए साथ मरने की बात बोलकर जहर खाया था। उसने पुलिस को बताया कि समीर घर वालों की वजह से परेशान था, लेकिन किस वजह से परेशान था, यहां उसने नहीं बताया है। समीर के होश आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में समीर के ठीक होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m