कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो दोस्तों ने अपने खून से पत्र लिखा है। यह पत्र पुलिस प्रशासन की ओस से कार्रवाई न किये जाने से दुखी होकर लिखा गया है। एक अपने पिता की मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा नियुक्ति की गुहार लगा रहा है, तो वहीं दूसरा 23 दिन से लापता अपने पिता को खोजने के लिए भटक रहा है।
सबसे पहले आपको दीपक कुशवाह का मामला बताते है। शहर के हुरावली क्षेत्र में रहने वाले दीपक के पिता विजय सिंह कुशवाह के 09 अगस्त 2022 को मृत्यु हो गयी थी। वह MPIDC में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था, लेकिन साल बीतते गए लेकिन नौकरी हाथ नहीं लगी। जबकि सभी जरूरी दस्तावेज और पात्रता प्रमाण पत्र पेश कर दिए गए।
ये भी पढ़ें: ‘विजय शाह को फायदा पहुंचाने की कोशिश’, मंत्री पर FIR मामले में HC की तल्ख टिप्पणी, जांच की निगरानी करेगी हाईकोर्ट
पीड़ित ने कहा- फर्जी तरीके से दो बेटो को दी अनुकंपा नियुक्ति
दीपक कुशवाहा का कहना है वह कई सालों से लगातार परेशान हो रहा है। पात्र होने के बावजूद उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रही है, जिससे परेशान होकर अनुकंपा नियुक्ति के लिए खून से पत्र लिखा है। खून से यह पत्र कलेक्टर के नाम लिखा है। दीपक का यह भी कहना है कि हाल ही मामला सामने आए हैं, जहां पिता की मौत होने पर फर्जी तरीके से दो बेटो को ग्वालियर में ही अनुकंपा नियुक्ति दे दी गई।
पूर्व आरटीओ सौरभ शर्मा का भी किया जिक्र
दीपक ने कहा कि इसके अलावा परिवहन विभाग में सौरभ शर्मा को भी फर्जी तरीके से अनुकंपा नियुक्ति दी गई। ऐसे हालात में मन टूट चुका है, इसलिए प्रशासन और एमपीआईडीसी डिपार्टमेंट को यही कहना चाहूंगा कि यदि अभी में आर्थिक रूप से परेशान था अब मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। यदि मैं अपने साथ कुछ भी करता हूं तो इसके लिए एमपी आईडीसी और मध्य प्रदेश शासन जिम्मेदार होगा।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा: MP में सोफिया और व्योमिका के लिए उमड़ा जनसैलाब, CM डॉ मोहन बोले- चौथे युद्ध में 4 दिन में धराशायी कर दिया
दीपक के दोस्त ने भी खून से लिखा पत्र
वहीं दीपक के दोस्त लवकुश कुशवाह ने भी खून से पत्र लिखा है। लवकुश ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के गांव दंगियांपुरा का रहने वाला है। गांव से ही उसके पिता कमलेश कुशवाह 21 अप्रेल से घर से गायब है। बेहट थाना पुलिस में मामले की शिकायत भी की थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। SP ऑफिस की जनसुनवाई में भी कई बार चक्कर लगाए हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे परेशान होकर खून से पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि दोनों ही मामलों में पिता से जुड़ा हुआ दर्द है। जिसको लेकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। दोनों के द्वारा यह पत्र अधिकारियों के नाम मिलने के चलते डाक के जरिए पोस्ट किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें