कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भिंड रोड पर निर्माणाधीन हेरिटेज एंट्री गेट की दीवार 26 दिसंबर को अचानक गिर गई थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन अब जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, दीवार गिरने का मुख्य कारण इंजीनियर की गैरमौजूदगी रही। निर्माण स्थल पर मौजूदगी नहीं होने से काम की निगरानी नहीं हो पाई। साथ ही, निर्माण में इस्तेमाल की गई मिट्टी लूज पाई गई, जिससे दीवार मजबूत नहीं रह सकी।

READ MORE: राजधानी में ‘मौत के मांझे’ पर रोक के लिए जागरुकता: चाइनीज डोर को लेकर डोर-टू-डोर अभियान, अलग-अलग टीम लोगों को इस्तेमाल न करने की देगी सलाह

कलेक्टर और कमिश्नर ने खुद मौके का मुआयना किया था और इसके बाद जांच समिति गठित की गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई हुई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने लोक निर्माण विभाग से आए इंजीनियर मोहम्मद काजी खलील को उनके मूल विभाग वापस भेज दिया है। इसके अलावा, सहायक यंत्री और उपयंत्री को नोटिस जारी किए गए हैं। दीवार के कंस्ट्रक्शन मैनेजर का 6 दिनों का वेतन काट लिया गया है।

READ MORE: 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी: 28 वर्षीय आरोपी ने खेत में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

यह एंट्री गेट ग्वालियर किले की थीम पर बनाया जा रहा है, जो शहर की हेरिटेज पहचान को दर्शाएगा। हादसे के बाद सुरक्षा मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि दोबारा ऐसी लापरवाही नहीं बरती जाएगी और निर्माण कार्य में सख्त निगरानी रखी जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H