कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश में एनसीसी कैडेट्स की संख्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाई है। वह खुद एक कैडेट रहे है। इसलिए NCC के महत्व को वे समझते है। यह कहना है केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ का… वे NCC अफसर प्रशिक्षण अकादमी ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके साथ NCC महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीरपाल सिंह भी मौजूद रहे।

देश के NCC अफसर प्रशिक्षण अकादमी ग्वालियर में बुधवार को बड़ा आयोजन हुआ। जहां NCC ओटीए महिला अधिकारी दीक्षांत परेड आयोजित की गई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने महिला पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। इसके बाद मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि आज खुशी का दिन है। इस पासिंग आउट परेड में देश की 123 बेटियां आगे आई हैं।

ये भी पढ़ें: मंत्रालय और सीएम हाउस के पास बनेगा हेलीपैड: CM डॉ मोहन ने कहा- जनता की परेशानी और समय की होगी बचत, नए पायलट की भर्ती के दिए निर्देश

पीएम मोदी, रक्षा मंत्री रहे हैं कैडेट

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद कैडेट रहे हैं। हमारे रक्षा मंत्री भी कैडेट रहे हैं। वह इनका भाव समझते हैं, क्योंकि इसमें राष्ट्र प्रथम का भाव आता है। भारत माता मां भारती की सेवा की, हमारे प्यारे न्यारे तिरंगे की सेवा की भावना आती है। इसलिए पीएम मोदी के निर्देश पर देश में 17 लाख से 20 लाख एनसीसी कैडेट की संख्या हो गई है। आज सौभाग्य की बात है कि मैं इन बेटियों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुआ।

आपको बता दें कि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किये। इन्हें मिला सम्मान…

  • कनिष्ठ स्कन्ध की मेरिट क्रम में प्रथम होने पर एन सी सी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर संजना राठौर को प्रदान किया गया।
  • कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये “एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी” मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अश्विनी राठौर को प्रदान किया गया।
  • एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये “शर्मा कप” मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर पूजा को प्रदान किया गया।
  • विशेष कौशल प्रदर्शन के लिये कमांडेंट का स्वर्ण पदक केरला- लक्ष्द्वीप निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर सुनीता हुड्डा को प्रदान किया गया।
  • नेतृत्व विशेषता और प्रेरणा प्रदर्शन के लिये “लीडरशिप ट्रॉफी” दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अंजली तोमर को प्रदान की गई।
  • परेड को कमान करने के लिये “कमांडेंट का स्वर्ण पदक” एनईआर निदेशालय की थर्ड ऑफिसर निआगथिआज़म को प्रदान किया गया।
  • चैम्पियनशिप बैनर “अहिल्याबाई” कंपनी को प्रदान किया गया,जिसे दिल्ली निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर प्रवीन ने प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें: रंगपंचमी पर होली खेलने मंदिर से निकले ‘महादेव’, भक्तों ने किया फूलों और गुलाल से स्वागत, स्वर्ण मुकुट और भव्य श्रृंगार में दिखे अचलेश्वर महाराज

पिपिंग सेरेमनी किये जाने के बाद इन महिला एनसीसी अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज के सामने कर्नल इतिका सूरी, प्रशिक्षण अधिकारी और मेजर प्रतिभा तिवारी प्रशिक्षण अधिकारी ने शपथ दिलवाई। इसके तहत सभी प्रशिक्षार्थियों ने एनसीसी नियमों पर अमल करने की शपथ ली। 123 प्रशिक्षार्थियों को भव्य दीक्षांत परेड में रैंक प्रदान किए गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H