कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिर्फ दीपावली ही नहीं पूरे वर्ष स्वदेशी त्यौहार मनाने की अपील देशवासियों से की है। उन्होंने ग्वालियर शहर की विरासत नैरोगेज को लेकर पर्यटन की दृष्टि से फिर से शुरू करने की कवायद की जानकारी भी दी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में स्वदेशी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि केवल दीपावली ही नहीं पूरा वर्ष स्वदेशी होना चाहिए। क्योंकि हमें भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प देश की जनता से निवेदन किया है। आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी भारत विकसित भारत। यही हमारा संकल्प पीएम मोदी के नेतृत्व में है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में लगे पोस्टर: ‘दीपावली की खरीदी उनसे करें जो आपकी खरीदी से त्योहार मना सके’, BJP MLA रामेश्वर बोले- अपनों से सामान खरीदने में कोई आपत्ति नहीं, कांग्रेस ने कही यह बात…
सिंधिया ने ग्वालियर की बंद हो चुकी नैरोगेज ट्रैन के फिर से हेरिटेज के रूप में शुरू किए जाने की चर्चाओं पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि नैरोगेज पूरी तरह से चलेगी, जो संकल्प जो योजना ग्वालियर से शिवपुरी के लिए लिंकेज नैरोगेज बेस्ड थी, वह माधव महाराज ने शुरू की थी।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जाने पर फूटा लोगों का गुस्सा: विद्युत विभाग का किया घेराव, तानाशाही बंद करो के गूंजे नारे
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मेरे पिताजी ने भी भिंड की लाइन और शिवपुरी की लाइन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित कराया था। उनका भी यह संकल्प था। 2012 में मैंने भी इसे स्वीकृत कराया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज तेज गति से काम चल रहा है और जल्द से जल्द ब्रॉड गेज भी तैयार होगा। नैरोगेज को लेकर भी हम पर्यटन की दृष्टि से काम कर रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें