ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में युवक की मौत के मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने देर रात फोन कर कलेक्टर को सभी निर्माण स्थान पर सुरक्षा नियमों का पालन करने की बात कही है। वहीं सिंधिया के आग्रह पर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। साथ ही मंत्री तोमर ने परिवार को 25000 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

दरअसल, शनिवार को ग्वालियर में तीन स्कूटी सवार युवक 8 फीट गड्ढे में गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जैसे ही यह खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली तो उन्होंने तुरंत कलेक्टर को फोन कर निर्देश दिए। सिंधिया ने कहा कि जिले में जितनी भी जगह निर्माण कार्य चल रहे है, सभी जगहों पर सेफ्टी नियम का पालन हो। सभी निर्माण स्थानों पर लाइट, रेडियम टेप लगाए व क्षेत्र को घेरा भी जाए।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री आरिफ अकील की तबीयत बिगड़ी: अस्पताल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

वहीं सिंधिया ने राज्य सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मृत लड़के के परिवार से मिलकर उनका ढाढ़स बांधने के लिए आग्रह किया था। ऊर्जा मंत्री ने मृतक शाहिद अफरीदी पुत्र इकबाल (24) गंजी वाला मोहल्ला देव नगर पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार का ढांढ़स बांधा और परिवार के लिए 25000 रुपए सहायता की घोषणा की है। मंत्री तोमर ने दूसरे दुर्घटना से चोटिल लड़के से भी मुलाकात की है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर के सभी बड़े विकास कार्यों का डेशबोर्ड बनाकर रोजाना अपडेट भी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: छावनी बना रेलवे स्टेशन: आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे किसानों को उतारा, 50 से अधिक हिरासत में, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m