कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। इन दिनों देश में सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश की सियासत पर टिकीं हुई है. ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे पर सधा और तीखा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान के जरिए उन मंत्रियों और विधायकों को सीधे तौर पर संदेश देने की कोशिश की है कि उनके इस्तीफे से भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व उत्तर प्रदेश के हालातों पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं. वहां पर भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. चारों तरफ से भारतीय जनता पार्टी को समर्थन मिल रहा है.

मध्यप्रदेश: सभी मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां निरस्त, PM की बैठक में CM शिवराज बोले- वैक्सीनेशन और उपचार प्रबंधन में हम अन्य राज्यों से आगे

पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बीते 5 सालों में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली गई है. इसके साथ ही राजनीतिक संस्कृति में भी बदलाव हुआ है. इन बदलावों से जनता राहत महसूस कर रही है. ऐसे में जनता का भरपूर आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. ऐसे ने आने वाले दिनों में हम देखेंगे कि भाजपा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मणिपुर गोवा के साथ सभी जगह पर सरकार बनाने में सफल होगी.

केंद्रीय मंत्री तोमर ने राजस्थान अलवर में एक बार फिर कांग्रेस सरकार में निर्भया कांड पर कांग्रेस सरकार को घेरा है. महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस सरकार की विफलता को दर्शाने की कोशिश की है. उनका कहना है कि कांग्रेस की सरकार जहां रहती है, वहां पर कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में यदि सरकारें पार्टियां अपने बारे में विचार करेंगी, तो वह जनता को कैसे सुरक्षा दे पाएंगी.

मुर्दा खोलेगा दफन राज! पिता के कहने पर 9 महीने बाद कब्र से निकाला गया बेटी का शव, जानिए क्या है वजह ?

यदि वह जनता को सुरक्षा देने की सोचेंगी, तो उन्हें अपना मोह छोड़ना होगा. इसके साथ ही मंत्री तोमर ने दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस को दीमक बताने वाले बयान पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति में ऐसे होते हैं, जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहते हैं, तो ऐसे में इस लोकतंत्र में ऐसे लोगों को कौन रोक सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus