कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया हैं। देरी होने पर उन्होंने कहा कि जो प्रक्रिया है, उसकी के आधार पर एक एक राज्य का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जा रहा है।

रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि मेरा तीन दिन का प्रवास है। कई जगहों पर लोगों से मिलने के लिए जा रहा हूं। आज GDCI और चंबल डिविजन की वार्षिक बैठक भी है, मैं वहां पर भी जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें: MP TRANSFER BREAKING: 15 IPS अधिकारियों का तबादला, योगेश देशमुख बने प्रभारी लोकायुक्त डीजीपी, यहां देखें पूरी सूची

उन्होंने बताया कि कल भितरवार में ऊर्जा के क्षेत्र में कई सौगात हम लोग दे रहे हैं। मुझे विश्वास है ग्वालियर की विकास और प्रगति इसी प्रकार बढ़ती जाएगी। ग्वालियर चंबल अंचल को मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उद्योग के सौगात को लेकर कहा कि मैंने सदैव कहा है कि हमारे इन्वेस्टर मीट के आधार पर हमारा प्रदेश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में और इस बार भिंड में जो भूमि पूजन किया गया है उसी तारतम्य का एक अंग है।

ये भी पढ़ें: MP में बिहार दिवस: CM डॉ मोहन ने कहा- Bihar छोड़कर एक भी राज्य भगवान के नाम पर नहीं, अन्याय के युद्ध में BJP का देना साथ, मुख्यमंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री ने सीएम डॉ मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हर एक संभाग आगे बढ़ रहा है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष में हो रही देरी को लेकर सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जो प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के आधार पर एक-एक राज्य का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H