कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए बयान पर सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है। इसे लेकर ग्वालियर में प्रदर्शन किया गया और एसपी ऑफिस पहुंचकर आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग की है।
IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान को लेकर सवर्ण समाज में काफी आक्रोश है। ग्वालियर में बुधवार को इसे लेकर सवर्ण समाज रूपसिंह स्टेडियम में एकजुट हुआ। जहां से हाथों में फरसा लेकर एसपी ऑफिस के लिए कूच किया। एडवोकेट अनिल मिश्रा के नेतृत्व में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज के लोग मौजूद है। वहीं SP कार्यालय में FIR की मांग लेकर धरना शुरू कर दिया हैं। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ये भी पढ़ें: ‘जब तक मेरे बेटे से ब्राह्मण की बेटी का संबंध नहीं बनता तब तक…’ अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष बनते ही वरिष्ठ IAS ने दिया विवादित बयान, स्वर्ण समाज में आक्रोश
केंद्रीय मंत्री बोले- हमारी परंपरा ‘सम्मान’ सिखाती है ‘अपमान’ नहीं
इधर, केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बयान पर आपत्ति जताई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘एक वरिष्ठ अधिकारी का इस प्रकतार का जातिगत और स्त्री विरोधी बयान न केवल घोर आपत्तिजनक है, बल्कि समाज को बांटने वाली मानसिकता का खुला प्रमाण भी है। मैं स्वयं एक ब्राह्मण हूं और हमारी परंपरा ‘सम्मान’ सिखाती है ‘अपमान’ नहीं।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘आप जैसे लोग आरक्षण की बहस तो दूर, बुनियादी मानवीय संवेदनाओं की परीक्षा में भी फेल हो जाते हैं। देश की बहन-बेटियों को ‘दान’ की वस्तु समझने वाली सोच घोर निंदनीय है। यह विचार न सिर्फ घटिया है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक मर्यादा का भी अपमान है। सरकार ऐसे मानसिक दिवालियेपन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।’
ये भी पढ़ें: ब्राह्मण बेटियों पर IAS की विवादित टिप्पणी मामलाः अजाक्स की मान्यता रद्द करने की मांग की, पूर्व IAS वीणा घाणेकर बोलीं- यह सामाजिक संप्रभुता के लिए खतरा
IAS संतोष शर्मा ने कही थी ये बात
दरअसल, 23 नवंबर 2025 को सेकंड स्टाप, तुलसीनगर स्थित अंबेडकर मैदान में अजाक्स संगठन का प्रांतीय अधिवेशन था। इस कार्यक्रम में अजाक्स के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा था कि ‘जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।’
बयान पर बवाल के बाद दी थ सफाई
इस बयान पर बवाल मचने के बाद IAS संतोष ने सफाई दी और कहा कि’ ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। 27 मिनट के भाषण से जानबूझकर 9 सेकंड का वायरल किया गया। हम जल्द उन नाम को एक्सपोज करेंगे जिन्होंने ये हरकत की है। असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में ये सब किया गया है। मेरी बेटी खुद दूसरे समाज में ब्याही है। मैंने दान नहीं कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था। मेरे खुद के ये विचार है कि रोटी बेटी का रिश्ता होना चाहिए। मैं खुद सनातनी हूं और खूब पूजा पाठ करता हूं।
ये भी पढ़ें: IAS संतोष वर्मा ने दी सफाईः ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- मैंने दान नहीं कन्यादान कहा था, सपाक्स राष्ट्रीय संयोजक ने बयान को घटिया, निर्दिष्ट और निंदनीय बताया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

