राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भारतीय जनता पार्टी के एक दीपावली मिलन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेता और नेत्री के बीच विवाद हो गया। चर्चा है कि मामला इतना बढ़ गया कि बात शिकायत तक पहुंच गई है।
दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज स्थित एक लॉज में दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मोहित जाट ने किया था। कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उषा चौहान और भाजपा जिला महामंत्री विनय जैन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विनय जैन जब मंच पर संबोधित कर रहे थे तब उषा चौहान की बेटी अचानक मंच के सामने आई और विनय जैन को मंच से उतरने के लिए कहा।
ये भी पढ़ें: ‘अंतिम निर्णय तो हमेशा बंद कमरे में परिवार ही करता है!’, युवक चुनाव पर बीजेपी का निशाना, कहा- कांग्रेस में पद मेहनत से नहीं बल्कि…
इस घटना को देख मंच और कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरान रह गए। तत्काल अन्य पार्टी नेताओं ने माहौल को संभाला। हालांकि उषा चौहान और उनकी बेटी ने पूर्व के कार्यक्रमों में दुर्व्यवहार और मंच संबोधन में इग्नोर करने का आरोप विनय जैन पर लगाया है। वहीं इस घटना पर पार्टी ने संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि मामले में शिकायत स्थानीय जिला अध्यक्ष से लेकर भोपाल तक की गयी है।
ये भी पढ़ें: ‘बिहार चुनाव धर्म-अधर्म के बीच की लड़ाई..,’ सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी प्रचार, बोले- किस मुंह से बात करेगी कांग्रेस
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया- भारतीय जनता पार्टी अब उत्पीड़न पार्टी बन गई है! शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने से भाजपा की महिला नेत्रियों और उनके परिवारजन को सार्वजनिक मंचों पर आकर अपनी पीड़ा जाहिर करना पड़ती है! ग्वालियर में जिला महामंत्री विनय जैन से प्रताड़ित एक नेत्री और उनकी बेटी ने BJP के दीपावली मिलन समारोह में हंगामा कर न्याय की मांग की!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

