कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच में डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म यानी फोनपे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर सात लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने ठगी के शिकार फरियादी की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पन्ना का हीरा तो पहले ही किसी और का हो चला ! सबसे शुद्ध हीरों पर सियासत ने पकड़ा जोर

दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र की गोविंदपूरी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश शर्मा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं, उनको फोनपे पर ट्रांजैक्शन करने में कुछ तकनीकी प्रॉब्लम आई थी, जिसके बाद उन्होंने गूगल से फोन पे कस्टमर केयर का नंबर खोजा और उस नंबर पर बात की। लेकिन दूसरी ओर से शातिर ठग ने वीडियो कॉल करके फोन पे की समस्या को दूर करने की बात कही और उनका नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड ले लिया।

भोपाल गैस त्रासदी: 126 करोड़ में जलेगा जहरीला कचरा, केंद्र ने राज्य सरकार को जारी की रकम, सांसद ने की एक और अहम मांग

फिर उनके अकाउंट को खाली करते हुए सात लाख रुपए से अधिक की रकम उड़ा दी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है साइबर तकनीक के माध्यम से ठागों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m