कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर को जल्द ही एक और मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। जीवाजी विश्वविद्यालय अपना नया मेडिकल कॉलेज खोलने में जुट गया है। इसी कड़ी में जीवाजी विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंस्पेक्शन करने आज NMC की टीम जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंची। अगर NMC की टीम ने अपनी ओके रिपोर्ट दे दी, तो शीघ्र ही जीवाजी विश्वविद्यालय अपना मेडिकल कॉलेज शुरू कर सकेगा।

राज्य सरकार की कैबिनेट में हरी झंडी मिलना बाकी

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय को मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति पहले ही मध्य प्रदेश शासन से मिल चुकी है। विश्वविद्यालय ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अपना इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया है। जीवाजी विश्वविद्यालय ने पूर्व में मेडिकल कॉलेज को लेकर ग्वालियर के जिला चिकित्सालय से एक एमओयू भी किया है। प्रभारी कुलपति मुकुल तैलंग का कहना है कि उनके पास मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने के लिए पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। उनके पास ₹450 बेड का अस्पताल भी मौजूद है इसके लिए उनका और ग्वालियर मुरार जिला चिकित्सालय के बीच MOU हो चुका है। उनके पास पर्याप्त हॉस्टल क्लासरूम आदि उपलब्ध है। उन्हें स्टाफ की नियुक्ति आदि करनी है इसके लिए राज्य सरकार की कैबिनेट में हरी झंडी मिलना बाकी रह गया है।

अब इसमें फिर से रफ्तार आई

उम्मीद है कि शायद एक दो सप्ताह के भीतर सरकार की कैबिनेट हरी झंडी भी दे सकती है। उन्हें मध्य प्रदेश सरकार से कुछ फंड की भी आवश्यकता है। उसकी मांग भी मध्य प्रदेश शासन से की गई है। उम्मीद है कि उनकी जरूरत अनुसार सरकार उन्हें स्टाफ की नियुक्ति और कुछ अतिरिक्त फंड मुहैया अति शीघ्र कराएगी। मेडिकल कॉलेज की दिशा में जीवाजी विश्वविद्यालय लंबे समय से काम कर रहा है। पूर्व में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण उनका प्रोग्रेसिव वर्क अटक गया था, लेकिन अब इसमें फिर से रफ्तार आई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m