कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में एयरपोर्ट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन (international railway station) की भी सौगात जल्द मिलने वाली है। 145 साल पुराने ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जाएगा। करीब 535 करोड़ की लागत से बनने वाले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि पीएमओ से तारीख मिलते ही शिलान्यास कार्यक्रम तय होगा।
पार्षद के भाई के घर पर पथराव: दो बदमाशों ने रात में फेंके पत्थर, बुजुर्ग महिला समेत 2 घायल
ग्वालियर का रेलवे स्टेशन आने वाले दिनों में वर्ल्ड लेवल के रेलवे स्टेशनों में शुमार होगा। स्टेशन के हेरिटेज लुक को बरकरार रखते हुए इसे आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 535 करोड रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। आधुनिक रेलवे स्टेशन के शिलान्यास कार्यक्रम में देश के पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएमओ से बात चल रही है। तारीख मिलते ही जल्द ही शिलान्यास कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
MP में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन: MLA जीतू पटवारी ने किया कार्यकर्ताओं से शामिल होने का आह्वान
आपको बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन की नींव सन् 1878 में सिंधिया राजवंश ने रखी थी। इसके बाद सन् 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही इस रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक में नए सिरे से तैयार कराया था। रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में करीब 40 हजार यात्रियों का आना जाना होता है। वर्तमान में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर करीब 170 के लगभग ट्रेनें रुकती है। आने वाले वक्त में 48 हजार वर्गमीटर का अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन बनने के बाद करीब एक लाख 40 हजार यात्रियों का आवागमन की क्षमता विकसित होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक