कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भितरवार थाना क्षेत्र के धूमेश्वर धाम मंदिर में एक महिला ने गृह क्लेश और पति के साथ विवाद के चलते तेज बहती सिंध नदी में आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन ड्यूटी पर तैनात थाना चीनोर के आरक्षक रघुनंदन जाट ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और महिला को बचा लिया।
दरअसल, श्रावण माह के दौरान धूमेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान डबरा की रहने वाली एक महिला ने आत्महत्या के इरादे से सिंध नदी में छलांग लगा दी। आरक्षक रघुनंदन जाट ने जब महिला को कूदते देखा तो तुरंत पानी में कूदकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सड़क हादसे में युवक की मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी शादी 3 महीने पहले हरियाणा में हुई थी, लेकिन गृह क्लेश के कारण वह अपने पति के साथ धूमेश्वर धाम मंदिर पर कसम खाने आई थी। जब पति ने कसम नहीं खाई, तो उसने निराशा में यह कदम उठाया।
पुलिस ने महिला और उसके पति को समझाइश दी और उन्हें घर भेज दिया। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला और उसके परिजनों की काउंसलिंग की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक