कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने का झांसा देकर एक महिला की जमा पूंजी और उसकी जान लेने वाले दो महीने बाद कानून की जद में आए। ठगी की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस को दो महीने बाद भी ठगों के नाम पते नहीं मिले सके हैं। जिन नंबर से हत्यारे ठग महिला को फोन कर पैसा ऐंठ रहे थे, उसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पहाड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह प्रजापति की पत्नी रीना (38) ने 11 जून को सुसाइड किया था। रीना ने साइबर ठगों के झांसे में फंसकर जान गंवाई थी। रीना ने सोशल मीडिया पर विदेशी नस्ल के पपी (कुत्ते के पिल्ले) सस्ते दाम पर बिकने का विज्ञापन देखा था और उस पपी बेचने वालों के नंबर पर संपर्क किया।

ये भी पढ़ें: Lokayukta की बड़ी कार्रवाई: अनुसूचित जाति विकास के अधिकारी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा, जांच को दबा कर रखने के एवज में मांगी थी 5 लाख की घूस

पैसा मांगने पर नहीं मिला रिटर्न

रीना यह नहीं समझ पाई कि वह ठगों के जाल में उलझ रही हैं। कुत्ता खरीदने की आस में ठगों की बातों में फंसती चली गईं और धीरे धीरे कर 1.25 लाख से ज्यादा रुपये ठगों के बताए खाते में जमा कर दिया। पैसा देने के बाद भी कुत्ते नहीं मिले तो उसे ठगी का एहसास हुआ। उसने ठगों से पैसा वापस करने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: नकली तेल पर गिरी गाज: पतंजलि ब्रांड ‘महाकोष’ की नकल करने वाली कंपनी पर लीगल टीम ने की कार्रवाई

हताश होकर खाया जहर

इससे हताश होकर रीना ने 10 जून की रात को जहर खा लिया। जिसके दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में पाया गया कि रीना ठगी का शिकार हुई थी। इसी से हताशा होने के बाद उसने सुसाइड किया था। जिस नंबर से हत्यारे ठग महिला को फोन कर पैसा ऐंठते थे। उस नंबर के आधार पर पुलिस ने दो अज्ञात पर मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर से आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना हैं कि उनके पकड़े जाने के बाद ही ठग गैंग का खुलासा हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H