कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां व्हाट्सएप कॉल पर बेटे को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर पिता से 3 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। दअरसल पीड़ित संतोष कुमार राठौर शहर के गुड़ा गुड़ी इलाके में बालाजी विहार कॉलोनी के रहने वाले है, उसके द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उसका बेटा दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है। उसे बचाने के लिए 3 लाख रुपये भेजने होंगे, घबराकर उन्होंने 3 लाख रुपए भेज दिए।
READ MORE: ‘प्रधानमंत्री से शिकायत कर लो, जांच हम ही करेंगे…’, पुलिसकर्मी का सरपंच पति को धमकाते Video वायरल
जब उन्हें मालूम हुआ है कि उन्हें डिजिटली ठगा गया है तो शिकायत की गई। जिसके बाद साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक ट्रांजेक्शन की मॉनिटरिंग की और संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया, इस तरह 2 लाख 47 हजार रुपए की राशि होल्ड करवाई गई। CSP नागेंद्र सिकरवार का कहना है कि इस तरह के मामलों में ठग फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी या वकील बताकर लोगों को डराते हैं। कहते हैं कि बेटा या रिश्तेदार बलात्कार, ड्रग्स या स्मैक जैसे मामलों में पकड़ा गया है। फिर पैसे की मांग करते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी थानों में जाकर संपर्क करना चाहिए जिससे धोखाधड़ी की वारदात होने से बचा जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


