कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Gwalior Modern ISBT: शहर का आधुनिक अंतर्राज्यीय बस अड्डा यानी आईएसबीटी 10 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहले चरण में यहां से भिंड और मुरैना के लिए बसें चलेंगी।
कलेक्टर और SSP ने बस ऑपरेटर्स से की चर्चा
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान और SSP धर्मवीर सिंह ने बस ऑपरेटर्स से चर्चा की और तैयारियों की समीक्षा की है। कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि ग्वालियर को अब एयरपोर्ट की तर्ज पर विश्वस्तरीय बस टर्मिनल सुविधा मिल रही है। यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि नागरिकों को इस नई सुविधा का पूरा लाभ मिले। उन्होंने सभी बस ऑपरेटर्स से अपील की है कि वे 10 नवम्बर से नियमानुसार बसों का संचालन आईएसबीटी से शुरू करें।
बस ऑपरेटर्स ने संचालन में पूरा सहयोग देने का दिलाया भरोसा
बैठक में बस ऑपरेटर्स ने भी भरोसा दिलाया कि वे आईएसबीटी के संचालन में पूरा सहयोग देंगे। प्रशासन ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि 10 नवम्बर से भिंड और मुरैना की ओर जाने वाली कोई भी बस वर्तमान बस स्टैंड, गोला का मंदिर या बहोड़ापुर से नहीं चलेगी। सभी परमिटशुदा बसें अब आईएसबीटी से ही संचालित होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से पूरा आईएसबीटी परिसर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा और यहां पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी।
पहुंचने के लिए रूट और किराए किए जा रहे तय
यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पुराने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्रों से आईएसबीटी तक ई-रिक्शा और वाहनों के रूट और किराए तय किए जा रहे हैं। ताकि लोग सस्ते और सुगम साधन से वहां पहुंच सकें।
बिना परमिट सवारी वाहनों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि बिना परमिट सवारी ढोने वाले ईको, जीप, ऑटो या टमटम जैसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि बसों की फिटनेस, फायर सेफ्टी और सभी जरूरी दस्तावेज मानकों के अनुसार होने चाहिए। आईएसबीटी का संचालन शुरू होने के 15 दिन बाद व्यवस्थाओं की समीक्षा फिर की जाएगी, ताकि यात्रियों की सुविधाओं में और सुधार किया जा सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

