कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का विमान हादसे में बुधवार को निधन हो गया। जिस चार्टर्ड प्लेन में वह सवार थे, उसे ग्वालियर की शांभवी पाठक उड़ा रही थी। दुर्घटना में उनकी भी मौत हो गई थी। उनकी दादी ने बताया कि प्लेन क्रैश होने से पहले शांभवी ने उन्हें एक मैसेज किया था।

शांभवी पाठक का जन्म ग्वालियर में ही हुआ और उनका बचपन भी यही बीता था। शहर के बसंत बिहार में रहने  वाली उनकी दादी मीरा पाठक को शांभवी ने मुंबई से सुबह 6:36 पर मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था ‘गुड मॉर्निंग दद्दा’। दादी ने उनका मैसेज पढ़ा लेकिन उन्हें क्या पता था कई यह उनकी पोती का आखिरी संदेश होगा। 

दादी को मैसेज करने के बाद शांभवी सीधा अपनी फ्लाइट पर पहुंच गई और 8 बजे उनका प्लेन क्रैश हो गया। ग्वालियर में फिलहाल शांभवी की दादी मीरा पाठक रहती हैं। उनके घर पर उनकी कुछ बचपन की तस्वीरें हैं और फाइटर प्लेन से उन्हें बेहद लगाव था। उनके पिता भी इंडियन एयर फोर्स में रहे हैं। 

शांभवी की दादी ने बताया कि छोटे बेटे के जरिए मुझे घटना जानकारी मिली। घर में उसे चीनी नाम से बुलाते थे। मौत की खबर सुनते ही उन्हें बड़ा धक्का लगा। उन्होंने बताया कि शांभवी पायलट का कोर्स करने के लिए न्यूजीलैंड गई थी। 25 साल की उम्र में उसका ये भाग्य था, तो स्वीकार करना ही पड़ेगा। वहीं शांभवी की पड़ोसी उषा ने बताया कि बचपन से उसे देखा, आज विश्वास नही हो रहा कि चीनी हमारे बीच नही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m