सतीश दुबे, ग्वालियर/डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सिमिरिया टेकरी स्तिथ सेंट पीटर्स स्कूल पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। स्कूल के सफाई कर्मचारी मनोज वाल्मिकी ने स्कूल की प्रिंसिपल आशा बेनन पर आरोप लगाया है।

मामला सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जमकर हंगामा किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव कर विरोध जताया है। इधर, इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार विनीत गोयल और सीटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पहुंचे।

स्कूल प्राचार्य आशा बेनन ने कहा कि हमने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है. पीड़ित युवक मनोज वाल्मिकी ने एसडीएम के नाम तहसीलदार ज्ञापन सौंपा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मौजूदगी में ज्ञापन दिया।

दंगल में उतरे थाना प्रभारी: खिलाड़ियों से मुलाकात कर बढ़ाया प्रोत्साहन, विजेता को दिया इनाम

ABVP पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. हिंदू संगठनो ने पीड़ित युवक को न्याय नहीं मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। फिलहाल मौके से पहुंचे तहसीलदार विनीत गोयल और थाना प्रभारी सिटी ने मीडिया से कुछ बोलने से इनकार कर दिया।