कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की बेटी तान्या मित्तल ने बिग बॉस के 19वें सीजन में अपनी जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर मशहूर तान्या ने देश-विदेश के 19 प्रतिभागियों के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। तान्या उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने महाकुंभ के दौरान भगदड़ की स्थिति में लाइव वीडियो बनाकर लोगों का ध्यान खींचा था। उनकी स्टाइलिश पर्सनैलिटी और भारतीय संस्कृति को प्रमोट करने वाले वीडियो ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास पहचान दिलाई है। 

READ MORE: नाबालिग के साथ दरिंदगी: मंदिर घूमने गई 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, 5 लोगों ने बनाया हवस का शिकार  

24 अगस्त से शुरू होने जा रहा बिग बॉस का यह नया सीजन

बिग बॉस का यह नया सीजन 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस बार शो की थीम ‘डेमो-क्रेजी’ है, जो दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामे का वादा करती है। तान्या मित्तल की एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है, और अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह अपनी मजबूत पर्सनैलिटी के दम पर शो में लंबा सफर तय कर पाएंगी। ग्वालियर वासियों के लिए यह गर्व का पल है, क्योंकि उनकी बेटी तान्या बिग बॉस के घर में धमाल मचाने को तैयार है।

READ MORE: ‘पिता और भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव’, इंदौर में प्रेमी के घर से कूदने वाली प्रेमिका का सनसनीखेज आरोप, कहा- दिल्ली में ड्रग्स देकर किया शारीरिक शोषण

ये खास खिताब जीत चुकी हैं तान्या मित्तल

आपको बता दें, तान्या मित्तल मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 भी हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 31 कंटेस्टेंट्स के साथ कम्पटीशन किया था। 4 राउंड पूरे करने के बाद वो इस क्राउन तक पहुंची थीं। उन्हें उनकी इंटेलिजेंस के लिए इंटरव्यू में जज लोगों से 100 में से 100 नंबर मिले थे। तान्या मित्तल ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। वो भारत की यंगेस्ट करोड़पतियों में से एक हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H