लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद पर कहा कि भाजपा के लोग जानबूझकर ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिससे कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जनता का ध्यान न जाए. पेट्रोल-डीजल, खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई दर आजादी के बाद सबसे ज्यादा है. भाजपा की केंद्र सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है ऐसे में जानबूझकर इन मुद्दों को उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इन मुद्दों का पूरा एक कैलेंडर जो कि चुनाव आने तक लगातार उठाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियां बेची जा रही हैं. जब भी मंदिर-मस्जिद मुद्दों पर चर्चा होती है हमें नहीं पता होता है कि देश की कौन सी संपत्ति बेची जा रही है. भाजपा ने ‘वन नेशन, वन राशन’ का नारा दिया था पर लगता है कि वो ‘एक राष्ट्र एक व्यापारी’ के नारे पर अमल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी मस्जिद : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे की रिपोर्ट जमा करने का समय अदालत ने दो दिन बढ़ा दिया है. न्यायालय की तरफ से बने कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को पद से हटा दिया गया है. सर्वे करने वाली टीम ने कोर्ट को जानकारी दी कि इसकी विस्तृत सर्वे रिपोर्ट को एकत्रित करने में थोड़ा वक्त लगेगा. इसी कारण कोर्ट ने उनको दो दिन में सर्वे रिपोर्ट कोर्ट को पेश करने का समय दिया है. इसके साथ ही बाकी दो कमिश्नरों को सर्वे रिपोर्ट को दो दिन में पेश करने की मोहलत दी है. अजय मिश्रा को कमीशन की कार्रवाई को सार्वजनिक करने के आरोप में हटाया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक