लखनऊ. बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से भाजपा पर सीधा हमला किया है. मायावती ने बुधवार को कहा कि देश में निरंतर बढ़ रही गरीबी, बेरोजगारी और मंहगाई से जनता का हाल बेहाल है और लोगों की आर्थिक हालात दिन पर दिन खराब होती जा रही है. उन्होंने कहा कि ध्यान हटाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और आसमान छू रही मंहगाई आदि मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए BJP और उसके सहयोगी संगठन धार्मिक स्थलों से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. इससे यहां कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं. मायावती ने कहा कि ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल आदि की आड़ में जिस प्रकार से षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है. इससे देश मजबूत नहीं बल्कि कमजोर होगा. बसपा नेता ने कहा कि इसके साथ ही एक विशेष समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी एक-एक करके बदले जा रहे हैं जिससे देश में नफरत और द्वेष की भावना पैदा होगी. यह अति चिंताजनक है. देश की आम जनता व सभी धर्मो के लोग सर्तक रहें.

इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी मस्जिद : वाराणसी में वकीलों ने की हड़ताल, टली सुनवाई

बसपा प्रमुख ने कहा कि जो हालात हैं उसे देखकर तो लगता है कि भाजपा को केवल एक समुदाय को परेशान करना है और दूसरे को ये दिखाकर वोट बटोरना है. उन्होंने कहा कि अब समय़ आ गया है कि हमें तोड़ने की राजनीति को बंद कर जोड़ने की दिशा में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये हालात सिर्फ एक या दो राज्यों में हैं बल्कि कुछ ऐसे ही हालात पूरे देश में हो गए हैं.