लखनऊ. सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने मीडिया से बात करते हुए ज्ञानवापी सर्वे को और शिवलिंग के दावे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि ज्ञानव्यापी मस्जिद के सर्वे पूरे होने पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि ज्ञानव्यापी सर्वे पूरा हो चुका है और सर्वे में शिवलिंग होने की बात कही जा रही है तो उनका कहना है की ये कोर्ट फैसला करेगा कि शिवलिंग है या फव्वारा.

उन्होंने कहा कि आप हिंदू है मै मुस्लमान हूं मैने भी शिवलिंग देखे है और आपने भी देखे है ये फैसले तो कोर्ट के ऊपर छोड़ दिए है क्योंकि ये मामला प्रिजुडिस है जो कोर्ट समझता है, जो इंसाफ होगा कोर्ट वही करेगा. वहीं जब उनसे ये पूछा गया की भाजपा नेताओं की तरफ से बयान आ रहे है शिवलिंग दिख चुके है और अब कोर्ट का निर्णय का इंतजार है बस तो उनका कहना है कि दावों का क्या है दावे तो सब कर रहे हैं जब कोर्ट का फैसला होगा तब देखेंगे.

इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी मस्जिद : मौलाना तौकीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- फव्वारे को बता रहे शिवलिंग, धर्म का उड़ रहा मजाक

वहीं जब सपा सांसद से बाबरी मस्जिद और ज्ञानवापी मस्जिद के बाद काशी की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर बात की तो उनका कहना है देश को डिस्टेबलाइज करने की साजिश है कुछ ताकते ऐसी है जो देश के अंदर हो या विदेशी हो जो इनका इस्तेमाल कर देश को अस्थिर करना चाहती हैं. देश को नुकसान पहुंचाना चाहती है. सरकार की और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह ऐसी ताकतों को देखें और हमारे मुल्क को कोई नुकसान ना होने दें.