गाजियाबाद. अचानक हार्ट अटैक से मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कोई नाचते-नाचते जान गंवा रहा है तो कोई बैठे-बैठे. ऐसा ही एक ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सामने आया है, जहां पर एक जिम ट्रेनर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शालीमार गार्डन में रहने वाले आदिल नाम के शख्स को काम करते समय अचानक से हार्ट अटैक आया. महज चंद सेकंड में आदिल की मौत हो गई. आदिल पेश से जिम ट्रेनर है. वह शालीमार गार्डन इलाके में अपना जिम चलाता था और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करता था. आदिल ने बीते कुछ समय से जिम का काम बंद कर प्रॉपर्टी का काम शुरू किया था. जब वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तभी अचानक से वह बैठे-बैठे कुर्सी पर पीछे की ओर लुढ़क गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की पर आदिल की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – स्टेज पर कलाकार की मौत : लोग कर रहे थे आरती, मंच पर ही अचानक गिर पड़े ‘शिव’, रुकी सांसे, देखें Video
आदिल फिटनेस फ्रीक थे और रोजाना जिम में एक्सरसाइज किया करते थे. बीते कुछ दिनों से उन्हें बुखार की शिकायत थी. बावजूद आदिल ने जिम जाना बंद नहीं किया. आदिल शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं. इस खबर के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि इससे पहले यूपी के फतेहपुर में हनुमान बने कलाकार और जौनपुर में रावण के किरदार निभा रहे व्यक्ति की मंच पर मौत हो गई. वहीं जौनपुर जिले में भी रामलीला मंच पर कलाकार की हार्टअटैक से मौत हुई थी.