हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के तरुण नगर में बदमाश ने एक सिपाही को चाकू मार दिया. घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी बादल बेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिविल लाइन थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, शाम 7 बजे के आस-पास तरुण नगर में आदतन अपराधी बादल मेहरा ने सिपाही महेश राव पर चाकू से वार किया है. जिससे सिपाही के कमर के पास चोट आई है. घटना के वक्त आरोपी नशे की हालात में था, इसीलिए अचानक उसने सिपाही पर वार कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.