चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. मोहन नगर थाने में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. क्योंकि जिले में इस तरह का यह पहला मामला है. दरअसल दुर्ग के ओम परिसर आर्य नगर में संचालित लाइफ केयर स्कैन एण्ड रिसर्च सेंटर का सर्वर हैक कर लिया गया है. और सर्वर को छोड़ने के एवज में वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन के रूप फिरौती की मांग की गई है.

पीड़ित मनीष पारख ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. हैकरों ने रिसर्च सेंटर के सारे कम्प्यूटरों को ब्लॉक कर दिया है. सेंटर में मौजूद कर्मचारियों ने जब सर्वर चेक किया तो पता लगा कि वह पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है. इनता ही नहीं कम्प्यूटरों को चालू करने पर उस एक नया विंडों जनरेट हो चुका था. उस विंडों को ऑन करने पर एक मेल में संपर्क करने को कहा गया. जब कर्मचारियों ने इस पते पर संपर्क किया. तब जाकर पता चला कि यह सर्वर हैक हो चुका है.

वहीं हैकरों ने इस मेल के जरिए 0.9 बिटक्वाइन की डिमांड की. जिसकी कीमत 4.50 लाख रुपए है. पुलिस का कहना है कि बिटक्वाइन में लेन-देन करने पर रुपए कहां से निकाला गया है और डिमांड किसने की है. इसका पता करना बेहद कठिन होगा. इसलिए पुलिस को इन हैकरों तक पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखना ये होगा कि पुलिस इन हैकरों तक कैसे पहुंच पाती है.

क्या होता है बिटक्वाइन 

बिटक्वाइन एक डिजिटल विश्वव्यापी मुद्रा है. इसे  क्रिप्टोकरेंसी भी कहा जाता है. यह एक जटिल कम्‍प्‍यूटर एल्गोरिथम्स और कम्‍प्‍यूटर पावर से इस मुद्रा का निर्माण किया जाता है.

भारत में बिटक्वाइन का लेनदेन करने वाले क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर लगा प्रतिबंध लागू हो गया। आरबीआई के आदेश के बाद भारत में जेबपे समेत सभी बिटक्वाइन एक्सचेंजों ने रुपये में कारोबार बंद कर दिया है। आरबीआई ने पांच अप्रैल को सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों से इन बिटक्वाइन एक्सचेंजों को सेवाएं बंद करने का आदेश दिया था। बिटक्वाइन और अन्य वर्चुअल करेंसी के सबसे बड़े डिजिटल एक्सचेंज जेबपे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह रुपये में लेनदेन बंद कर रही है और उसके मोबाइल एप से बिटक्वाइन के बदले भुगतान भी नहीं हो सकेगा। कंपनी ने कुछ दिनों पहले अपने ग्राहकों से पैसा निकाल लेने को कहा था।  इन प्रतिबंधों का अर्थ है कि कोई भी भारतीय भारत में किसी भी बिटक्वाइन एक्सचेंज से के क्रिप्टो वैलेट में न तो रुपये जमा करा पाएगा और न ही निकाल पाएगा।