अमृतसर. पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पार्टी को आप से गठबंधन करने की बजाय अकेले लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए था और कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार कर जाती. दिल्ली में आप की 10 साल सत्ता की एंटी इनकंबैंसी की कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ी है. दिल्ली की जनता चाहकर भी कांग्रेस को वोट नहीं डाल सकी है.
सुनाम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजिंदर सिंह राजा वीरकलां के निवास स्थान पर पहुंचे राजा वडिंग ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीट परीक्षा लीक मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी चाहिए. सीबीआई से इंसाफ की उम्मीद नहीं है.
सीबीआई तो मणिपुर हिंसा मामले में इंसाफ नहीं दिला सकी है. नीट पेपर लीक मामले के बाद हजारों छात्र डिप्रैशन में चले गए हैं और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच की मांग की है. केंद्र की ओर से फसलों के एमएसपी में वृद्धि करने के फैसले पर राजा वडिंग ने कहा कि किसानों को इसकी लीगल गारंटी दी जाए. कागजों में एमएसपी तय करने से कुछ नहीं होगा.
पंजाब सरकार ने भी मूंग पर एमएसपी तय की थी लेकिन 11 फीसदी मूंग की खरीद एमएसपी पर हुई थी शेष फसल तो किसानों को औने पौने दाम पर बेचनी पड़ी थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगरूर संसदीय सीट पर पार्टी की कुछ कमजोरियां रही हैं. इन पर विचार करके पार्टी पुख्ता फैसले लेगी. उन्होंने दावा किया कि पंजाब की उम्मीद काग्रेस पर टिकी है और कग्रिस, जनता की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जी जान लगा देगी. इस मौके पर राजिंदर सिंह राजा वीरकलां, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह जग्गा, रिंपल धालीवाल, मनी बडैच आदि उपस्थित रहे.
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 11 January Horoscope : इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में बनी रहेगी खुशियां, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
- 11 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र सिंदूर अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन