चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई एक बुजुर्ग महिला के साथ चैन लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया कर सोने की चैन एवं दो वाहन बरामद किए गए हैं।

‘विधायक जी की गाड़ी है समझे…’, टोल प्लाजा में फिर बवाल, कार निकालने को लेकर युवक ने टोलकर्मी को दी धमकी

दरअसल, अन्नपूर्णा थाना में फरियादी अमित जैन निवासी केसर बाग रोड पर उसकी बुजुर्ग मां टहल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने मां के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनी और फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके आधार पर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

देर रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस, परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटा, महिलाओं को घसीटते हुए ले गए थाने, जानिए क्या है मामला

लूट की इस वारदात में पुलिस ने अरबाज उर्फ मुन्ना उम्र 24 साल को पकड़ा गया है। एसीपी ने बताया कि युवक लूटी गई चैन को बेचने के बाद उसके पैसे से गोवा घूमने जाने वाला था। बदमाश ने चौरी के वाहन से लूट की घटना को अंजाम दिया। इस लूट के बाद उसने पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिल को रखकर वहां से स्कूटी वाहन को चुराया और फिर फरार हो गया। लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद युवक की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बदमाश से लूटी हुई सोने की चैन एवं चोरी के दो वाहन को बरामद किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H