Haier K800GT: Haier ने भारतीय बाजार में नया गूगल टीवी Hair K800GT लॉन्च कर दिया है. टीवी में 4K UHD रेजोल्यूशन, HDR10 और मोशन कंपेशन टेक्नोलॉजी (MEMC) जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. Haier K800GT में 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच की UHD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोलल्यूशन 4K 3840 x 2160 पिक्सल है. यहां हम आपको हायर के800जीटी स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
Haier K800GT की कीमत और उपलब्धता (Haier K800GT)
कीमत की बात की जाए तो Haier K800GT की शुरुआती कीमत 16990 रुपये है. उपलब्धता की बात करें तो यह Haier की ऑफिशियल साइट और अन्य ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Haier K800GT)
कंपनी इन नए टीवी में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर कर रही है. शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इनमें कंपनी HDR10 और MEMC टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही है. इस यूजर्स को स्मूद कॉन्टेंट और वाइब्रेंट ट्रांजिशन का जबर्दस्त एक्सपीरियंस होता है. दमदार साउंड के लिए कंपनी नए टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट का स्पीकर सेटअप दे रही है. ये टीवी 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस हैं. प्रोसेसर की बात करें, तो ये टीवी Mali-G52 GPU के साथ आते हैं और इनमें कंपनी मल्टी-कोर कॉर्टेक्स A55 चिपसेट ऑफर कर रही है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें