Haier अप्लायंस ने अपना नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Haier Kinouchi Dark Edition लॉन्च किया है. ब्रांड का कहना है कि नया मॉडल मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिजाइन का कॉम्बिनेशन है. ये आपके घर को बेहतरीन लुक भी प्रदान करेगा. ये एयर कंडीशनर 1.6 टन और 1 टन की क्षमता में उपलब्ध है. ब्रांड की मानें तो इस AC में 20 गुना तेज कूलिंग मिलेगी. कंपनी का दावा है कि ये AC 60 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर भी प्रभावी कूलिंग प्रदान कर सकता है.

कितनी है कीमत?

Haier Kinouchi Dark Edition को कंपनी ने 46,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये AC भारत में प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस AC पर 5 साल की कंप्रिहेंसिव वॉरंटी दे रही है, जिसकी कीमत 15,990 रुपये है. इसके साथ AC पर 10 परसेंट का कैशबैक ऑफर मिलेगा. कंपनी फ्री इंस्टॉलेशन और लाइफटाइम कंप्रेसर वारंटी दे रही है.

Haier Kinouchi Dark Edition AC के स्पेसिफिकेशन

हायर का लेटेस्ट एसी फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो 99.9% तक स्टरलाइजेशन करके आपको साफ और कूल-कूल हवा प्रदान करता है. इसकी मुख्य खासियत है कि ये सिर्फ 15 मिनट में हवा को साफ कर सकता है. साथ ही इसमें फुल डीसी इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का फीचर मिलता है.

Haier Kinouchi Dark Edition एयर कंडीशनर में डुअल DC कंप्रेसर दिया गया है. इसके अलावा एसी में बिजली बचत और बेहतर एफिशिएंसी के लिए intell pro सेंसर का उपयोग किया गया है. इसके टर्बो में मोड में यूजर्स को फास्ट कूलिंग मिलेगी, जो 20 मीटर तक का एयर फ्लो सुनिश्चित करती हैं.