जयपुर। प्रदेश में आज फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के एक्टिव होने से गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में आज दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा असर 30 और 31 मार्च को इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए प्रदेश में 30 और 31 मार्च के लिए 8 से ज्यादा जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर ने किसानों को उनकी फसलें बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। वहीं 30 मार्च को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है।
इन दो सिस्टम के कारण राजस्थान में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां होगी। 30 और 31 मार्च को इस सिस्टम का तेज असर देखने को मिलेगा। इसका असर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा।
30 मार्च गुरुवार के लिए बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। जबकि जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जयपुर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और बारां-कोटा में भी इस सिस्टम का असर देखने काे मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- J-K: इंडियन आर्मी ने LoC पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, इनमें कुख्यात BAT के आतंकी भी शामिल
- नई नवेली दुल्हन का इस हाल में मिला शव: 3 महीने पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
- Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा हाजीपुर, दहशत में लोग
- Milkipur Upchunav Result : किसके सिर सजेगा मिल्कीपुर का ताज ? कल हो जाएगा साफ, सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
- 26 बंधुआ मजदूर मुक्त, पुणे में इन लोगों के साथ जानवरों की तरह किया जाता व्यवहार, आपको रूला देगी इनकी स्टोरी