जयपुर। प्रदेश में आज फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। एक वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के एक्टिव होने से गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और बाड़मेर में आज दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
बता दें कि सबसे ज्यादा असर 30 और 31 मार्च को इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए प्रदेश में 30 और 31 मार्च के लिए 8 से ज्यादा जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केन्द्र जयपुर ने किसानों को उनकी फसलें बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करने के निर्देश जारी किए हैं। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। वहीं 30 मार्च को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है।
इन दो सिस्टम के कारण राजस्थान में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां होगी। 30 और 31 मार्च को इस सिस्टम का तेज असर देखने को मिलेगा। इसका असर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा।
30 मार्च गुरुवार के लिए बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की संभावना है। जबकि जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जयपुर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा और बारां-कोटा में भी इस सिस्टम का असर देखने काे मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ