Rajasthan में बीते 24 घंटों मौसम ने अपना रूख बदला है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कारण प्रदेश में अंधड़ और बारिश का माहौल बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, झालावाड़ के झालरापाटन में तीन मिमी, कोटा के रामगंज मंडी में सोमवार को 25 तेज मिमी बारिश हुई, झालावाड़ के सांगोद असनावर में 5-5 मिमी, बारां के छीपाबड़ौद में दो मिमी, बारां जिले के छाबड़ा में 7 मिमी, झालावाड़ में एक मिमी और कोटा के मंडाना में छह मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां चलने लगी तेज हवाएं मौसम विभाग का कहना है कि उदयपुर और कोटा के जिलों में पश्चिमी विक्षोम का असर नजर आया. यहा अचानक तेज हवाएं चलने लगी. इसके साथ ही यहां बारिश होने की आसार हैं. उनका कहना है कि 8 मार्च को जिले में दुबारा आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, कई इलाकों में बिजली भी चमक सकती है.
नौ मार्च से राज्य में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है और इस दौरान एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ मार्च को इसका असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा और नौ मार्च से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- शराब ने बुझाया घर का चिराग: नशे में चूर चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, फिर खून से सना हथियार लेकर हुआ फरार
- VIDEO: देर रात इलाज कराने अस्पताल पहुंचा भालुओं का झुंड, सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज, 17 राज्यों के 1500 से ज्यादा उद्योगपति हुए शामिल
- आसमान से आया महाकुंभ का निमंत्रण : सात समुंदर पार बैंकॉक में 13000 फीट की ऊंचाई से अनामिका शर्मा ने लगाई छलांग, कुंभ का संदेश लिखा ध्वज फहराया
- छत्तीसगढ़ पुलिस के हिरासत में ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे विशाल दास