Rajasthan में बीते 24 घंटों मौसम ने अपना रूख बदला है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे है. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कारण प्रदेश में अंधड़ और बारिश का माहौल बना हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, झालावाड़ के झालरापाटन में तीन मिमी, कोटा के रामगंज मंडी में सोमवार को 25 तेज मिमी बारिश हुई, झालावाड़ के सांगोद असनावर में 5-5 मिमी, बारां के छीपाबड़ौद में दो मिमी, बारां जिले के छाबड़ा में 7 मिमी, झालावाड़ में एक मिमी और कोटा के मंडाना में छह मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. यहां चलने लगी तेज हवाएं मौसम विभाग का कहना है कि उदयपुर और कोटा के जिलों में पश्चिमी विक्षोम का असर नजर आया. यहा अचानक तेज हवाएं चलने लगी. इसके साथ ही यहां बारिश होने की आसार हैं. उनका कहना है कि 8 मार्च को जिले में दुबारा आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं, कई इलाकों में बिजली भी चमक सकती है.
नौ मार्च से राज्य में शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है और इस दौरान एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आठ मार्च को इसका असर पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बना रहेगा और नौ मार्च से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: बाबू, कंप्यूटर ऑपरेटर और दलाल को रंगे हाथों दबोचा, मजदूर की मौत का पैसा देने के लिए मांगी थी घूस
- नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने चाट वाले को मारे थप्पड़, पार्षद पति भी थे मौजूद, वीडियो वायरल
- Rajasthan News: एक बच्ची के जवाब से IAS टीना डाबी हुईं खुश…
- Bihar News: बेगूसराय में गंगा नदी पर बन रहा एशिया का सबसे चौड़ा पुल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम से आना-जाना होगा आसान
- SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पुलिस कस्टडी से फरार, समर्थकों ने जमकर मचाया था बवाल, फूंक दी थी 100 से अधिक गाड़ियां, 60 गिरफ्तार – Tonk SDM Thappar Kand