नई दिल्ली. मौसम विभाग ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. 23-24 मई को हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि हो सकती है.
वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 मई और उत्तराखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश में 24-25 मई को ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
पटना में मंगलवार से राज्य के अलग-अलग जिलों में मौसम का अलग-अलग रंग दिखेगा. चार जिलों में लू चलने का अलर्ट है, तो पांच जिलों में ओले गिरने का. राज्य के 24 जिलों में हल्की वर्षा होगी.
वहीं कानपुर में तीन दशक में पहली बार मई गरजा और बरसा है. इस महीने सबसे ज्यादा पश्चिमी विक्षोभ आए और आगे भी संभावित हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ताजा विक्षोभ की शुरुआत मंगलवार रात से होने की संभावना है जिसका असर 28 मई तक जारी रहेगा. आंकड़ों के मुताबिक 30 साल में मई में कभी बादल नहीं गरजे. जून में जरूर इसका औसत 3.3 दिन प्रति वर्ष-प्रति माह रहा है. वहीं उत्तराखंड में 23 से 26 मई तक ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 30 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट है. वहीं झारखंड में सोमवार को गर्मी से राहत नहीं मिली. पलामू और कोल्हान में लू का असर दिखा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी दो दिन और गर्मी सताएगी. उसके बाद कुछ राहत मिलेगी.