Rajasthan News: राजस्थान में आज से एक्टिव होने वाला पश्चिमी विक्षोभ किसानों के लिए नई मुसीबत बन सकता है। इसके कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। बता से इस नए सिस्टम से प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी राजस्थान के कई जिलों में बरसात हुई। सर्वाधिक दौसा जिले में 6 एमएम हुई, वहीं अलवर के राजगढ़ और भरतपुर-धौलपुर में 5- 5 एमएम, मंडावर-बसवा में 4- 4 तथा सैंथल में 3 एमएम बरसात हुई।
वहीं प्रदेश में गुरुवार को भी आंधी, बारिश और ओलों का दौर जारी रहेगा। इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है। गुरुवार को जयपुर समेत 14 जगहों पर बारिश के अलावा कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। इनमें राजधानी जयपुर के अलावा टोंक, कोटा, झुंझुनूं, झालावाड़, सीकर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, बारां, अजमेर और अलवर जिले शामिल हैं।
किसानों के लिए फसल को आंधी और बारिश ओलों से बचाने की सलाह दी गई है। सलाह दी है। प्रदेश के दक्षिणी इलाके में ओले से अफीम की फसल में लगे फूल गिर सकते हैं। वहीं जीरे की फसल को आंधी और बारिश नुकसान हो सकता है। उत्तरी- पूर्वी क्षेत्रों में तैयार खड़ी सरसों की फसल ओले गिरने से खराब हो सकती है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छपरा की बेटी मुस्कान ने एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में हासिल की सफलता, पिता और दादा के मार्गदर्शन से मिली प्रेरणा
- मंदिर जा रही भाजपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली: बाइक से पीछा कर घटना को दिया अंजाम, आरोपी फरार
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बेमेतरा जिले में जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण तय, 4 जनपद में से दो आरक्षित
- MP पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: देश की पहली हाइड्रोजन-CNG से चलने वाली बग्गी को दिखाई हरी झड़ी, बोले- देश को ऊर्जा क्षेत्र में बनाएंगे आत्मनिर्भर
- ठंडे बस्ते में वन्य जीवों को गोद लेने का अभिनव प्रयासः अधिकारी और जनप्रतिनिधि भूले अपनी जिम्मेदारियां